Thursday 30 July 2020

                                निवेश का नया पता शेयर बाज़ार  


दोस्तों नमस्कार! 
कैसे हैं आप सब, उम्मीद है आप लोग ठीक ही होंगे! जैसा की आप सभी जानते हैं की कोरोना के इस कठिन दौर में आज हम सब आर्थिक रूप से समस्या से ग्रस्त हैं, ऐसे में हम सभी आर्थिक लाभ के नए विकल्पों की तलाश में है, ऐसे निराशाजनक दौर में शेयर बाजार में निवेश करना एक अच्छा विकल्प हो सकता है!

शेयर बाज़ार ये शब्द सुनते ही आप सभी को मेरे ऊपर हँसी आ रही होगी की शेयर बाजार और कमाई क्या मज़ाक कर रहा ये बंदा, तो पहले जी भर के हँस लीजिये और जब हँसते हँसते मन भर जाए तो इन आंकड़ों पर नज़र डालिए----------

  1. करोनाकाल में शेयर बज़ार के सेंसेक्स और निफ़्टी सूचकांक (इंडैक्स) ने मार्च २०२० से जुलाई २०२० तक ८०% रिटर्न कमा कर दिया है!    
  2. रिलायंस इंड्रस्टी का शेयर इस बीच ७८५ रूपये के लो से २१५० तक का रिटर्न दे चुका है जो की २००% से भी ज्यादा होती है! 
  3. जहां इस दौरान प्रॉपर्टी और निवेश के बाकी माध्यम में बहुत निराशा है वहीँ शेयर बाज़ार में इस दौरान लगातार उत्साह और निवेशकों के लाभ की स्थिति बनी रही! 
  4. इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनांस, कैपिटल फर्स्ट, आईडिया, टाटामोटर्स, मदरसन सूमी, इक्विटास, डीएलएफ़, बंधन बैंक जैसे कई शेयर्स ने ७० % से १५० % तक की कमाई महज कोरोना काल के इस कठिन दौर में निवेशकों को कमा कर दिए हैं!
  5. एक सर्वे के अनुसार मार्च से जून तक ही करीब ४० लाख नए निवेशकों ने शेयर बाज़ार में एकाउंट्स खुलवाए लिए हैं और ये सिलिसिला लगातार जारी है! 
दोस्तों कहते हैं की आँकड़े झूठ नहीं बोलते और ये आंकड़े तो यकीनन झूठ नहीं बोल रहे, हाँ इसमें सावधानी की जरूरत से ज्यादा जरूरत होती है क्योंकि खा जाता है न की सावधानी हटी, दुर्घटना घटी, ये कहावत शायद शेयर बाज़ार के लिए ही बनाई गई है, लेकिन सावधानी के साथ निवेश करने पर शेयर बाज़ार किसी को निराश नहीं करता!

दोस्तों आपको ये आलेख कैसा लगा अपनी प्रतिक्रिया देकर जरूर बतायें और आगे के ब्लोग्स में मैं शेयर बाज़ार की रूपरेखा और इसमें बरतने वाली सावधानियों पर बात करूँगा!

आपका दोस्त
दीपक कुमार शुक्ला